Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस को नशीले पदार्थ के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस ने स्टेशन रोड, प्रताप नगर बायपास के पास भक्तन की बावड़ी इलाके से एक आरोपी को स्मैक के साथ तो दूसरे को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।
घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार
रतलाम जिले की पुलिस मुताबिक शनिवार को रात में सूचना मिली थी एक शख्स ड्रग्स लेकर प्रतापनगर बायपास के रास्ते भक्तन की बावड़ी की तरफ जा रहा है। जिस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम जफर खान उम्र 22 साल पुत्र अल्लाह बख्श खान निवासी रतलाम जिला बताया जा रहा है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे राजस्थान राज्य के प्रतापगढ़ जिले के अरबाज खान से ड्रग्स को लेकर मोबाइल से बात हुई थी। इस दौरान आरोपी को अरबाज खान ने बालूराम मीणा से ड्रग्स को मुहैया कराया था। वहीं पकड़े गए आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस दोनों लोगों की तलाश में जुट चुकी है। जबकि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न धारों में मामला रजिस्टर्ड कर लिया गया है।
21 साल के आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर स्टेशन रोड पुलिस ने भक्तन की बावड़ी इलाके से एक आरोपी को 10 ग्राम स्मैक ले जाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी का नाम मोईनुद्दीन उर्फ भूरा पुत्र मोहम्मद हुसैन हाधीखाना झोपड़पट्टी उम्र 21 साल बताई जा रही है। वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।