Ratlam news: रतलाम रेलवे स्टेशन पर जल्दबाजी में एक बुजुर्ग महिला ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी जिससे वह बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। ये हादसा प्लेटफार्म नंबर 5 पर उस समय हुआ जब निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए यहां से रवाना हुई। महिला के ट्रेन से छलांग लगाते हैं मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने दौड़ लगाकर उसे संभाला और अन्य लोग भी महिला के पास पहुंचे।
यह महिला नागदा की रहने वाली है और जानकारी ना होने के चलते गलत ट्रेन में बैठ गई थी। ट्रेन में चढ़ने के बाद जब महिला को अन्य यात्रियों से पता चला कि वह गलत ट्रेन में सवार हो गई है तो उन्होंने चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरने का प्रयास किया। इसी दौरान महिला अचानक से प्लेटफार्म पर आ गिरी। गनीमत यह रही कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी इसलिए महिला को मामूली चोट आई है।
मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान और एक अन्य महिला ने तुरंत ही बुजुर्गों को उठाया और हाथ पैर की मालिश कर प्राथमिक उपचार के लिए लेकर गए। महिला को कोई गंभीर चोट नहीं लगी थी इसलिए उपचार देने के बाद उन्हें समझाइश दी गई कि आगे से वह कभी भी इस तरह की कोशिश ना करें और उन्हें अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है।