रीवा में 600 परिवारों को अधिग्रहित जमीन का कब्जा वापस मिला, नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने जारी की अधिसूचना

600 families got back the possession of acquired land in Rewa : राज्य शासन ने रीवा के लगभग 600 परिवार को 40 साल बाद उनके पुश्तैनी भूमि/भवन पर मालिकाना हक सौंपे जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल करते हुए अधिसूचना भी जारी कर दी है।

वर्तमान समय से लगभग 40 साल पहले नगर सुधार न्यास रीवा ने योजना क्रमांक 6 के अमल के लिए शहर की भूमि अधिग्रहित की थी। लेकिन बाद में पूरी योजना पर अमल न होने के कारण बची हुई 32 एकड़ जमीन लौटाये जाने की मांग को लेकर जमीन के मालिक लगातार संघर्ष कर रहे थे। इसे लेकर कई बार सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला को पत्र लिखे गए और मुलाकात कर भी ये मांग की गई।

जमीन मालिकों के इस आंदोलन को राजेन्द्र शुक्ल का लगातार समर्थन मिला और उन्हीं की पहल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमीन लौटाने की घोषणा रीवा के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में की थी। सीएम की इस घोषणा के बाद अब इसके परिपालन में शुक्रवार को नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। अधिग्रहित भूमि लौटाए जाने के संबंध में कोई स्पष्ट नियम ना होने के कारण इस मामले को मंत्रिपरिषद के सामने ले जाया गया तथा नए नियम बनाए गए और इसके बाद आज आज विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद लाभान्वित 600 परिवारों में खुशी का माहौल है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News