Rewa News : रीवा में एक बार फिर तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला, जिसमें 3 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत हो गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस पूरे दलबल के मौकास्थल पर पहुँची। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
विधायक ने दिया आस्वासन
वहीं, 4 घण्टे से धरना दे रहे परिजन व ग्रामीणों को भाजपा विधायक ने समझाइश देते हुए न्याय का आस्वासन दिया। साथ ही पुलिस-प्रशासन की ओर से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही। तब जाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया। इस दौरान सड़क मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा, जिसके कारण आवागमन में रुकावट की स्थिति पैदा हुई। वहीं, पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी ने दी ये जानकारी
सेमरिया थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि किशन स्कूल की बस बच्चों को लेकर बसामन मामा होते हुए सेमरिया जाना था। तभी खाड़ा मोड़ के पास बच्ची घर से दुकान की ओर सामान लेने पहुँची। इस दौरान बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए बच्ची को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
मृतिका की पहचान अवनी साहू के रूप में कई गई है जो कि सोनू साहू की पुत्री थी। जिसके उम्र महज 3 वर्ष थी। बच्ची थनवरिया की रहने वाली बताई जा रही है। फिलहाल, बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।