राष्ट्रीय पुरस्कार से नई दिल्ली में सम्मानित होंगे कमिश्नर डॉ. भार्गव

Published on -
dr-bhargava-will-be-felicitate-in-delhi-

रीवा। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिये भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहले राज्य के रूप में चयनित किया गया है। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला एवं बाल विकास संचालनालय के तत्कालीन आयुक्त और रीवा संभाग के वर्तमान कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज 24 जनवरी को नई दिल्ली में पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। कमिश्नर डॉ. भार्गव के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री जे.एन. कंसोटिया को भी यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के प्रवासी भवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. भार्गव पुरस्कार लेने के लिये बुधवार को नई दिल्ली रवाना हुए। 

 उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार देश भर के पांच राज्यों को ही दिया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है। मध्यप्रदेश द्वारा बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान में अच्छा कार्य, बेहतर सहयोग एवं मजबूत निर्देशन तथा मार्गदर्शन के साथ-साथ योजना का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया गया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News