अब इस जिले में 25 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, जनप्रतिनिधियों ने किया कोरोना कर्फ्यू का समर्थन

Lockdown

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब रीवा (rewa) जिले में संपूर्ण लॉकडाउन (lockdown) की घोषणा की गई है। दरअसल जिला क्राइसिस प्रबंधन समिति की बैठक में 14 से 25 अप्रैल तक के लिए टोटल लॉकडाउन की घोषणा पर सहमति बनी। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (girih gautam), सांसद जनार्दन मिश्रा सहित पूर्व मंत्री राजेश शुक्ला भी मौजूद रहे।

दरअसल रीवा जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रीवा कलेक्टर डॉ इलैया राजा, नगर निगम आयुक्त मीणा , एसपी राकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए लॉकडाउन का निर्णय लिया गया। वहीं जिला प्रशासन ने कहा है कि इस दौरान सख्ती का पालन किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi