Rewa News : मध्य प्रदेश का रीवा जिला हमेशा ही मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी जैसे मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती इलाके में दहशत फैलाने का काम करती है। दिनदहाड़े चोर, बदमाशों द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। लोग सड़क चलने से भी कतराते हैं। चंद घंटे के लिए भी ताला लगाकर बाहर जाना सेफ नहीं है। हालांकि, इससे बचने के लिए लोग घर पर या फिर आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करवाते हैं, ताकि ऐसी घटना ना हो। इसके बावजूद, बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
ऐसी घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है, जिसे लेकर तरह-तरह के धड़-पकड़ अभियान भी चलाए जाते हैं। इसी कड़ी में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने गुरुवार की सुबह दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल कर लिया है कि वह रागिरो के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों में से एक के खिलाफ पहले से ही 8 मामले दर्ज है।
मुखबिर से मिली सूचना
दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो लड़के निपानिया पुल के पास घूम रहे हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम का गठन किया गया और मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से लोडेड पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस पकड़ा गया।
सीएसपी ने दी ये जानकारी
सीएसपी शिवाली तिवारी ने बताया कि युवकों की पहचान 24 वर्षीय इतिहास चौधरी के रूप में की गई है, जो रामकुई का रहने वाला है। तो वहीं दूसरे आरोपी का नाम राहुल है, जो कि रसिया मोहल्ले का रहने वाला है। फिलहाल, दोनों के खिलाफ अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथी ही उन्हें केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है।