Rewa News : मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रीवा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ रीवा और मैहर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल गांजा सहित दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में केमिकल से भरे ड्रम की आड़ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना के आधार पर रीवा और मैहर पुलिस की संयुक्त टीम ने उद्योग विहार खन्ना बोरी फैक्ट्री के पास दबिश देकर ट्रक क्रमांक RJ 25GA 6694 की तलाशी ली तो नीले और काले रंग के प्लास्टिक के ड्रमों में ग्लोप्रिंट लिक्विड भरा हुआ था। सघन तलाशी लेने पर पुलिस को ड्रमों के नीचे जूट की बोरियां मिली जिनमें बड़ी मात्रा में गांजा छिपाया गया था।
गांजे की खेप महाराष्ट्र से होकर लाई जा रही थी। मौके से एक करोड़ कीमत का पांच क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने जुगराज सिंह निवासी राजस्थान और वीर सिंह निवासी रीवा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन अन्य आरोपी लालमणि जयसवाल निवासी रीवा, लाल सिंह बघेल निवासी रीवा और राजू गुप्ता की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से 1 करोड़ कीमत के गांजे सहित 40 लाख रुपए कीमत का एक ट्रक, 13 लाख 45 हजार 766 रुपए कीमत का ट्रक में लोड केमिकल पेंट और 25 हजार रुपए कीमत के 3 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।