Rewa News : रीवा में किसानों द्वारा आज बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। जिसके तहत, रीवा रेलवे स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर तक के एरिया में 4 लोगों का एक साथ इक्कठा होने पर मनाही है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए हर जगह पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। आइए विस्तार से जानें…
रेल रोको संगठन ने सौंपा ज्ञापन
दरअसल, रेल रोको संगठन द्वारा रीवा रेलवे स्टेशन में 10 जुलाई को धरना प्रदर्शन तथा आनंद विहार ट्रेन को रोकने का ज्ञापन दिया गया। जिसके बाद रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए SDM अनुराग तिवारी ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (1 )के तहत प्रतिबंध के आदेश दिए। वहीं, रेल यात्रियों, रेलवे के कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। बता दें कि यह धारा केवल 10 जुलाई को ही लागू रहेगी।
🔵 सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन रीवा परिसर में धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध।
RM: https://t.co/kPWN3CWqmx#JansamparkMP pic.twitter.com/rXLDVyX6NM
— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) July 9, 2023
किसानों ने रोका रेल लाइन का कार्य
बता दें कि किसानों ने ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन अंतर्गत रीवा से गोविंदगढ़ के बीच 6 महीने से रेल लाइन के कार्य को रोक दिया। जिसके कारण कई स्थानों पर गिट्टी की पैकिंग बची हुई है। दरअसल, किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें नौकरी नहीं दी जाएगी तब तक वो जमीन नहीं देंगे और कार्य को आगे नहीं बढ़ने देंगे।