रीवा-मडगांव के बीच संचालित होगी स्पेशल ट्रेन, अतिरिक्त भीड़-भाड़ से मिलेगा छुटकारा, इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा रीवा से मडगांव के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। जानें इस ट्रेन का शेड्यूल क्या रहेगा और किन स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।

Sanjucta Pandit
Published on -

Indian Railways : भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित की जाती है, ताकि अतिरिक्त भीड़भाड़ से छुटकारा पाया जा सके। इसी कड़ी में रेलवे ने रीवा से मडगांव के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को टिकट के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।

किसी भी फेस्टिवल या फिर स्कूल होलीडेज के समय यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है। ऐसे में उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

जानें शेड्यूल

  • पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, गाड़ी संख्या 01703 रीवा-मडगांव स्पेशल ट्रेन 22 और 29 दिसंबर को रविवार के दिन दोपहर 12 बजे रीवा स्टेशन से प्रस्थान करेगी, जो कि अगले दिन यानी सोमवार को रात 9:25 बजे मडगांव स्टेशन पहुंचेगी।
  • वहीं, गाड़ी संख्या 01704 मडगांव-रीवा स्पेशल ट्रेन 23 और 30 दिसंबर को सोमवार के दिन रात 10:25 बजे मडगांव स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन यानी बुधवार की सुबह 8:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

  • रीवा और मडगांव के बीच यह सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड़, नासिक, कल्याण, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
  • वहीं, वापसी में थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, कणकवली, रत्नागिरी, चिपलून, रोहा, पनवेल, कल्याण, नासिक, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना होते हुए रीवा पहुंचेगी।

भीड़भाड़ से मिलेगा छुटकारा

बता दें कि इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे। जिनमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी के 5 कोच, 11 स्लीपर कोच, 4 जनरल और 2 एसएलआरडी कोच शामिल होंगे। गोवा और मध्य प्रदेश के बीच यात्रा करना वाले यात्रियों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगा। भीड़भीड़ के झंझट से छुटकारा मिलेगा। यदि आप भी इन रुटों पर ट्रेवल करने वाले हैं, तो पहले से ही टिकट बुक करवा लें। आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यमों से टिकट बुक कर सकते हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News