RIWA NEWS : जनसम्पर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के वार्ड क्रमांक-9 एवं 10 में कायाकल्प योजना में नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण किया। मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने वार्ड क्रमांक-10 में नवनिर्मित मंगल पार्क का लोकार्पण भी किया। मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में पिछले 20 वर्षों से विकास के अनेक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि रीवा के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
लगातार विकास कार्य
मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सीवर लाइन निर्माण के कारण शहर के कई वार्डों की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। लोगों का चलना कठिन हो गया था। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए सीवर लाइन का निर्माण भी आवश्यक है। शहर में जब हर घर में मीठा पानी पहुंच जाए, गंदा पानी सीवर लाइन से बाहर हो जाए और हर घर का कचरा प्रतिदिन ठीक तरीके से उठा लिया जाए तभी शहर सुंदर बनता है। उन्होंने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध करके कायाकल्प योजना में शहर की सभी प्रमुख सड़कों का सुधार कराया जा रहा है।
कायाकल्प योजना
कायाकल्प योजना से नगर निगम को 10 करोड़ रुपए तथा लोक निर्माण विभाग को 10 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। अब तक 4 करोड़ रुपए की लागत की सड़कों का निर्माण पूरा किया गया है। उन्होंने ठेकेदारों को शेष निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये।