सागर|मनीष तिवारी| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में कैंट एरिया में एक जिन्दा बम (Bomb) मिलने से सनसनी फेल गई | सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची मौके पर पहुंची| बताया जा रहा है कि रेलवे गेट के किनारे बम मिला । BDS की टीम भी मौके पर पहुंची, वहीं सेना के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई|
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 26 नम्बर रेल्वे गेट रोड पर लगभग 500 ग्राम का आरटी सेल बम मिलने से सनसनी फेल गई| सूचना मिलने पर केंट पुलिस और आर्मी के अधिकारी मौके पर पहुंचे, साथ ही बम निरोधक दस्ता भी पहुँचा। मामले की जांच की जा रही है| फिलहाल सेना ने बम को कब्जे में ले लिया है। क्षेत्र में सेना की कई कंपनियां हैं साथ ही इलाके में फायरिंग रेंज भी है। इस इलाके में लगातार सेना के जवान प्रैक्टिस के लिए फायरिंग करते हैं, जिसके चलते इलाके में बम मिलते रहते हैं। मामले की जांच की जा रही है आखिर बम कैसे यहां पहुंचा|
