Sagar News : कर्नाटक में जैन संत कामकुमार नंदी जी महाराज की बेहद निर्शंस तरीके से हत्यारों ने हत्या कर दी। इस हत्याकांड की खबर जैसे-जैसे पूरे देश में फैलती गई, वैसे-वैसे शोक की लहर के साथ आक्रोश भी फैलता गया और हत्याकांड के खुलासे के साथ शीघ्र ही हत्यारों को कडी-से-कडी सजा देने की मांग उठने लगी। इसके साथ ही, पूरे देश में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने का सिलसिला चल पड़ा।
IPS को सौंपा ज्ञापन
इसी कड़ी में आज सागर जिले में भी जैन संतों के आह्वान पर अपनी-अपनी दुकानें सामूहिक रुप बंद रखने का निर्णय लिया। जिले की सभी तहसीलों- गांवों के साथ लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी। साथ ही, सुरखी दिंगंबर जैन समाज जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने सड़कों पर उतरकर मौन जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री के नाम सुरखी थाना प्रभारी प्रशिक्षु IPS नरेंद्र रावत को ज्ञापन सौंपा। जिसमें हत्यारों को शीघ्र ही कडी सजा देने के साथ साधु-संतों को सुरक्षा देने की मांग की।
सागर से विनोद जैन की रिपोर्ट