MP ELECTION: मतदाताओं को रुपए बांटते कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थक गिरफ्तार

Updated on -
distributing-money-during-voting-police-arrest-congress-supporter-in-khurai-

सागर| सागर जिली खुरई विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान रुपए बांटकर मतदान प्रभावित करने का मामला सामने आया है| यहां कांग्रेस को खुर्रई पुलिस ने गिरफ्तार किया गया| इसके पास से उस पोलिंग बूथ की सूची भी पुलिस को प्राप्त हुई है जहा पैसा बांटा जाना था| 

जानकारी के मुताबिक जिले की खुर्रई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 21,24,23,24 पर मतदाताओं को प्रलोभन देने की कोशिश की जा रही थी| प्रलोभन देते हुए 200 रुपए प्रत्येक मतदाताओं को बांटते हुए पुलिस ने कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे के समर्थक मुकेश दुबे नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है| यह मतदाताओं को रुपए बाँट रहा था| पुलिस ने इसके पास से एक सूची भी बरामद की है जिसमे उन बूथों के नाम है जहां पैसा बनता जाना था| 

मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर सुबह से मतदान जारी है|  सुबह से मतदाताओं की लम्बी लाइनें मतदान केंद्रों पर देखनों को मिल रही है| सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किये गए हैं| वहीं कई जगह मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायतें सामने आई है| वहीं भिंड जिले समेत एक दो जगह और हिंसक घटनाएं अब तक सामने आ चुकी है| ईवीएम गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है और दुबारा मतदान कराने की मांग की है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News