बीना में डिप्टी पोस्टमास्टर की करतूत, लोगों की एफडी का सवा करोड़ आईपीएल सट्टे में लगाया

सागर, डेस्क रिपोर्ट। सागर के बीना में डिप्टी पोस्टमास्टर का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसने लोगों के होश उड़ा दिए है, कई लोगों की जीवन भर की कमाई जो उन्होंने पोस्ट ऑफिस में जमा की थी, डिप्टी पोस्टमास्टर ने आईपीएल सट्‌टे में उड़ा दी। यह रकम करीबन सवा करोड़ के लगभग है। डिप्टी पोस्टमास्टर विशाल अहिरवार छोटी बजरिया पोस्ट ऑफिस में पदस्थ हैं। उसने 20 से ज्यादा उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में माना की उसने आईपीएल सट्टे में यह रकम लगा दी। आरोपी ने जिन लोगों की एफडी का पैसा आईपीएल सट्टे में उड़ाया उनमें से ज्यादातर वह लोग है जिन्होंने पति की मौत के बाद या फिर रिटायरमेंट के बाद जीवन भर की पूंजी पोस्टऑफिस में एफडी के रूप में जमा की थी। वही आरोपी ने कई लोगों से एफडी के नाम पर पैसे तो लिए लेकिन जमा नहीं किए वही उन्हे फर्जी पासबुक बनाकर दे दी। 

यह भी पढ़ें… Mandi bhav: 26 मई 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

डिप्टी पोस्टमास्टर के इस कारनामे का खुलासा तब हुआ जब लोग एफडी पूरी होने पर पासबूक लेकर पोस्टऑफिस पहुंचे, विशाल लोगों को लगातार टाल रहा था, वह उन्हे बाद में आने का कहकर वापस भेज देता, परेशान लोगों ने जब इस बात की शिकायत अन्य अधिकारियों से की तो लोगों का अकाउंट चेक करने पर पता चला कि उसमें से राशि निकाल ली गई है, उपभोक्ताओ ने जब राशि निकाले जाने से इंकार किया तो शक की सुई डिप्टी पोस्टमास्टर विशाल की तरफ़ घूम गई जिसके बाद पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ। हालांकि मामला सामने आने के बावजूद भी जीआरपी पुलिस आरोपी से अब तक एक भी रुपया बरामद नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि आरोपी डिप्टी पोस्ट मास्टर ने खिमलासा में भी 48 लाख रुपए की चपत लगाई है। खिमलासा को मिलाकर अब तक राशि सवा करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। हालांकि मामला सामने आने के बाद विभाग ने आरोपी विशाल को निलंबित कर दिया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur