सागर। मध्य प्रदेश के सागर में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| पटवारी ने सीमांकन और बंटवारे के नाम पर रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस तक पहुंची| मंगलवार को कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी को उसके घर पर रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया| पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त ने लिधौरा खुर्द हल्के में तैनात पटवारी शैलेंद्र सकवार को 15 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ लिया। ग्राम लिधोरा हाट के किसान भूपेंद्र सिंह लोधी ने पटवारी के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी| उसने शिकायत में कहा था कि जमीन के सीमांकन और बंटवारे के लिए दो माह पहले तहसील में आवेदन किया था, लेकिन अब तक काम नहीं हुआ। पटवारी शैलेंद्र सकवार इसके लिए 15 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है।

किसान की शिकायत की जांच करने पर आरोप सही साबित हुए| इसके बाद मंगलवार सुबह करीब 11 बजे डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पटवारी शैलेंद्र को केशवगंज वार्ड स्थित उसके घर पर भूपेंद्र से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पटवारी के घर पर लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की जिसके चलते वहाँ मौके पर भीड़ भी इकठ्ठा हो गई थी| सागर पटवारी रिश्वत पकड़े जाने के बाद पटवारी की संपत्ति की जांच भी लोकायुक्त द्वारा की जाएगी। लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।