Mohan Yadav Sagar News ; टाटा कंपनी पर केस करेगी सरकार.. सीएम मोहन यादव बोले ‘सरकार की पाई पाई वसूल करेंगे’

Shashank Baranwal
Published on -
cm mohan

CM Mohan Yadav In Sagar : सागर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि सरकार जल्द ही टाटा कंपनी पर केस दायर करेगी। उन्होंने कहा जनता की पाई पाई वसूलने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सीएम ने सागर जिले में इसी सत्र से नया विश्वविद्यालय शुरू करने की घोषणा भी की। वे जन आभार यात्रा में शामिल होने सागर पहुंचे थे।

शैलेंद्र जैन ने की राशि की मांग

450 सौ करोड रुपए से ज्यादा की लागत से सागर नगर निगम में सीवरेज का काम टाटा कंपनी ने किया है। लेकिन इस काम के चलते शहर की सड़क बदहाली की शिकार हो गई है। जहां-तहां गड्ढे और खुदी पड़ी है। सड़के आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में इस बात को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री के सामने यह दुखड़ा रोया। उन्होंने कहा कि टाटा कंपनी की मेहरबानी के चलते सागर नगर निगम की सड़क बदहाल हो गई है। इन्हें सुधारने के लिए तत्काल 25 करोड़ रुपए की जरूरत है। कृपया मुख्यमंत्री इतनी राशि स्वीकृत करने की कृपा करें।

सीएम बोले जनता की पाई पाई वसूली जाएगी

लेकिन इस बार सरकार के तेवर कुछ और ही थे। आमतौर पर इस तरह के मामलों में ठेकेदारों के साथ रियायत बरतने वाली नीति से उलट मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की कि जनता की पाई पाई वसूल की जाएगी और इसके लिए बाकायदा कंपनी के ऊपर केस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का एस्टीमेट मेरे हाथ में है और मैं अधिकारियों को तत्काल इस पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दे रहा हूं।

बोले सीएम करेंगे उद्योगों की श्रंखला स्थापित

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बुंदेलखंड में उद्योगों की श्रृंखला स्थापित करने पर भी जोर दिया और उन्होंने कहा कि इसके लिए बुंदेलखंड पैकेज लेकर जल्द काम शुरू किया जाएगा।

होगा नया वि. वि. शुरू

मुख्यमंत्री ने सागर जिले में इसी सत्र से राज्यस्तरीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा भी की और उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर हरि सिंह गौर जैसी महान शख्सियत अपने पैसों से विश्वविद्यालय स्थापित कर सकती है तो फिर सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी कहा कि अभी वर्तमान में विश्वविद्यालय के लिए किसी भी भवन में काम शुरू किया जा सकता है। लेकिन हर हाल में जून से विश्वविद्यालय शुरू हो जाए।

बुंदेली धरती पर लोगों ने नहीं दिया स्वाभिमान के साथ सौदा

बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आल्हा ऊदल की जमीन है और यह वह स्वाभिमानी बुंदेली धरती है जहां पर लोग भूखे मर गए पर स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया।

प्रधानमंत्री ने लिखी बुंदेलखंड के विकास की नई इबारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस क्षेत्र में बीना रिफाइनरी के लिए 50,000 करोड़ रुपए देकर विकास की एक नई इमारत लिखी है। मुख्यमंत्री के साथ मंच पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक,प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, लखन पटेल, धर्मेंद्र सिंह लोधी, दिलीप अहिरवार और वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव सहित कई नेता मौजूद थे।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News