20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, देखिए कहाँ

Published on -

सागर, डेस्क रिपोर्ट। लोकायुक्त ने सागर जिलें में पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सागर के ग्राम बगरोधा की तहसील शाहगढ़ में आवेदक बृजेश कुमार गोस्वामी पिता प्रभुदयाल गोस्वामी उम्र 34 वर्ष से पटवारी हेमेंद्र अहिरवार ने आवेदक के प्लाट का नामांतरण, पारिवारिक बटवारा करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

CM Helpline में सांड की शिकायत, लोगों ने लगाई गुहार “मुख्यमंत्री जी इससे निजात दिलाइये”

जिसकी शिकायत आवेदक बृजेश ने लोकायुक्त में की थी, जिसके बाद सागर जिले के लोकायुक्त एस पी रामेश्वर यादव ने टीम गठित कर रणनीति बनाई और गुरुवार को पटवारी हेमेंद्र अहिरवार जब अपने न्यायालय के सामने शाहगढ़ स्थित निजी कार्यालय में 20 हजार की यह रिश्वत ले रहा था तभी उसे लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि पटवारी ने पकड़े जाने के बाद विवाद करने की कोशिश की, लेकिन लोकायुक्त के सामनें उसकी एक ना चली।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News