विकास के नए आयाम हासिल करता सागर जिला

Published on -

सागर, डेस्क रिपोर्ट। सागर जिले को विकास की सौगाते मिलने से लोग खासे उत्साहित है, वही सोमवार को सागर जिले के विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव के अनुरोध पर करोड़ों रुपये की सौगाते नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इन्दौर के बिलियंट कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम में दी।

यह भी पढ़ें…. कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथ काटने और ऐसी की तैसी करने की दी धमकी

सेतु बंधन योजना अंतर्गत सागर जिले में रहली जबलपुर मार्ग के नोरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरिडोर 20 किमी का निर्माण जिसकी अनुमानित लागत 1008 करोड़ रुपए व सिद्ध क्षेत्र टिकीटोरिया माता मंदिर में रोप वे के निर्माण की स्वीकृति साथ ही सागर जिले के सागर बायपास मार्ग के लिए 31 करोड़ की लागत एवं सागर के सिविल लाइन से मकरोनिया मार्ग में मकरोनिया चौराहे पर 32.50 करोड़ की लागत का फ्लाय ओवर, सागर के पीली कोठी से नगर निगम आफिस मार्ग पर 20.75 करोड़ की लागत का फ्लाय ओवर स्वीकृत हुआ है। सागर जिले के लेवल क्रासिंग क्रमांक 23 राहतगढ़ रेलवे ओव्हर पर लगभग 20 करोड़ की लागत भगवानगंज तरफ तीसरी भुजा निर्माण स्वीकृत हुआ है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News