संबल योजना के तहत 5 महिलाओं को मिले 5 -5 हजार रुपये

Published on -

सागर।विनोद जैन।

सुरखी- ग्राम पंचायत सुरखी में मुख्यमंत्री संबंल योजना के अंतर्गत सरपंच महराज सिंह ने पांचों हितग्राही महिलाओं के लिये पांच पांच हजार रुपये की नगद राशि भेंट की इस दौरान जिला पंचायत सदस्य नर्वदा सिंह जनपद सदस्य आशीष गर्ग सचिव मुरारी सिंह आदि मौजूद रहे यह राशि मृतकों के आश्रित परिजनो को भेंट की  गई जिनमें बलवंत पटैल की मृत्यु पर रानी पटैल को कमलेश चढार की मृत्यु पर प्रेमबाई को टीकाराम अहिरवार की मृत्यु पर रानी अहिरवार को शेरसिंह कुचबंदिया की मृत्यु पर बाइसा को राम अवतार पांडे की मृत्यु पर ममता पांडे को राशि भेंट की गई


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News