सागर : अवैध शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

सागर, डेस्क रिपोर्ट। जिले में शराब की अवैध रूप से तस्करी बड़े जोरों से चल रही है जिसके खिलाफ आज बहेरिया थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए लोडिंग और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही आरोपी के कब्जे से 12 पेटी शराब जब्त की गई है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े… भोपाल : जूनियर ने सीनियर छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, जानें पूरा मामला

हम आपको बता दें कि बहेरिया थाना पुलिस को मुखबिर से शराब की तस्करी होने की खबर मिलते ही थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी टीम के साथ कार्रवाई के लिए रवाना हुए और पुलिस टीम ने पिपरिया चकेरी रोड पर ग्राम पिपरिया चमारी से पहले हनुमान मंदिर के पास छोटा हाथी लोडिंग वाहन क्रमांक MP 15 LA 3288 को घेराबंदी कर पकड़ा लिया। वाहन चालक गजेन्द्र उर्फ हल्ले लोधी निवासी संजय कालोनी बंडा को हिरासत में लिया। वाहन की तलाशी लेने पर 12 पेटी में 108 लीटर कीमती 66 हजार रुपए और वाहन कीमत 1.50 लाख रुपए जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी गजेंद्र के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में शराब कहां से खरीदी और कहां ले जाई जा रही थी इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News