Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां प्याज और गेहूं की फसल के बीच चोरी छिपे अफीम की खेती की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने खेत में दबिश देकर 740 अफीम के पौधे बरामद कर लिए हैं। वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
सागर जिले के जेसीनगर थाने में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मनक्याई गांव के चरणलाल काछी के खेत में प्याज और गेहूं के फसलों के बीच अफीम की खेती की जा रही है। वहीं इस सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर खेत में दबिश दी। इस दौरान पुलिस को 740 अफीम ताजे पौधे बरामद हुए। हालांकि पुलिस ने अफीम के पौधों को मौके पर ही जब्त करने की कार्रवाई की।
एक लाख से अधिक बताई जा रही कीम
दबिश के दौरान बरामद अफीम का कुल वजन 53 किलो 700 ग्राम बताया गया है, जिसकी कीमत बाजार में 1 लाख 10 जहार रुपए है। फिलहाल, पुलिस ने अफीम को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि अफीम की अवैध खेती करने वाले के खिलाफ जानकारी इकट्ठा की जा रही है।