SAGAR : बेटे ने संपत्ति विवाद में पिता को उतारा मौत के घाट

Published on -

सागर, डेस्क रिपोर्ट। संपत्ति विवाद में एक बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया, मामला सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के धर्माश्री इलाके का है, यहाँ रहने वाले 22 साल के एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। शनिवार सुबह पिता का शव घर के कमरे में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। वहीं आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें….. यात्री ने पूछा “Train कितनी लेट है?”, जवाब मिला- “आपके पिताजी का क्या जाता है?”, रेलवे ने लिया ये एक्शन

पुलिस के अनुसार खुमान अहिरवार उम्र 65 साल निवासी धर्माश्री मोतीनगर का अक्सर अपने बेटे से विवाद होता था, बेटा संपत्ति को लेकर पिता से पहले भी कई बार विवाद कर चुका था, शुक्रवार रात बेटे गुलाब अहिरवार से फिर पिता की बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि विवाद में बेटे ने पिता के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में गंभीर चोटें आने से पिता की मौत हो गई। पिता को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी बेटा घर से भाग गया। शनिवार सुबह मृतक खुमान की पत्नी मुन्नी ने कमरे में जाकर देखा तो खुमान के मुंह से खून बह रहा था। उसकी मौत हो चुकी थी। घटना देख पत्नी ने मोतीनगर थाना पुलिस को सूचना दी। 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News