सागर, शुभम पाठक। जिले की सुरखी विधानसभा में कुछ दिन पहले वायरल हुए वीडियो जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता राम मंदिर बनवाने के नाम पर वोट मांगते हुये नजर आ रहे थे, इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई है।
इसको लेकर दर्ज शिकायत में कहा गया है कि सुरखी क्षेत्र में गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा भगवान राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जो हमारे संविधान में धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के मूल भावना के खिलाफ है। कांग्रेस के जे.पी.धनोपिया ने कहा है कि “गैर विधायक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए।”