सागर, शुभम पाठक| उपचुनाव (Byelection) के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है| रविवार को प्रचार की समय सीमा ख़त्म हो रही है| उससे एक दिन पहले शनिवार को सागर में सुरखी/गोपालगंज एफएसटी की टीम ने 36 लाख रुपए से अधिक की नकदी जब्त की है|
विधानसभा उपचुनाव 2020 को निष्पक्ष एवं शांतीपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के लिए चुनाव आयोग की गाईड लाईन के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक सागर अतुल सिंह के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई की जा रही है| इसी क्रम में एफ एस टी-1 टीम द्वारा बम्हौरी तिराहा पर चैकिंग प्वाईंट पर टवेरा वाहन क्र एमपी 15 बीए 1578 को रोककर 36, लाख 95 हजार रुपए जब्त किये|
टीम ने जब इस वाहन को रोका तो उस पर एक व्यक्ति था जिनका नाम पता पूछने पर वाहन चालक द्वारा अपना नाम दिनेश कुमार जैन एवं स्व्यं को गल्ला व्यापारी होना बताया एवं बताया कि मेरी सत्यम ट्रेडर्स के नाम से सगार मे दुकान है| तलाशी लेने पर 36 लाख 95 हजार रुपए नगद पाये गये| जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो दिनेश जैन ने आज एसबीआई गुजराती बाजार से उक्त रकम निकालना बताया जो सागर से बिलहरा जा रहा था। उक्त जप्त राशि के संबंध में विधिवत कार्यवाही की जा रही है।