सागर। विनोद जैन।
सागर जिले की सुरखी थाना पुलिस शराब और गांजा तस्करों को पकडने के मामले में लंबे समय से सुर्खियों में बनीं हुई है इसी कडी में सुरखी थाना पुलिस की टीम जिसमें टी आई वीरेन्द्र सिंह चौहान उप निरीक्षक नारायण सिंह प्रधानआरक्षक फूलचंद वौद्ध आरक्षक प्रदीप शर्मा मुकेश लोधी की टीम ने मुखबिर की सूचना पाकर ग्राम सेमरा अंगद के पास स्कूल के सामने घेराबंदी कर बीच सडक पर गांजा तस्करों की स्टार सिटी मोटरसाईकिल क्रमांक MP 15 NA 7141 रोककर तलाशी ली तो दोनो आरोपियों रामराज पिता तंतुसींग लोधी उम्र 40 बर्ष एवं रामकृपाल पिता बद्री राय उम्र 20 बर्ष दोनो निवासी ग्राम धबोली थाना बंडा के कब्जे से 5 किलो गांजा कीमती 75000 का जब्त किया गया जिससे दोनो के खिलाफ अपराध क्रमांक 468/19 धारा 8/20 NDPS के तहत मामला दर्ज किया गया

ज्ञात हो कि पिछले लंबे समय से सुरखी पुलिस द्वारा अवैध गांजा और शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही जारी है जहां स्थानीय सुरखी के आसपास तो इन मामलों में काफी हद तक इन तस्करों और गांजा बिक्री पर लगाम लगी है लेकिन सुरखी से होकर निकलने वाले तस्कर इसके बाद भी गाडी कमाई के चक्कर में लालच छोड नहीं पा रहे हैं जो समय समय पर सुरखी पुलिस के हत्थे चढ ही जाते हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि यह तस्कर जहां से यह अवैध सामान लेकर आते है और जहां बिक्री के लिये लेकर जाते हैं वहां की पुलिस को कोई खबर नहीं रहती या उन थानो की पुलिस की अपेक्षा सुरखी पुलिस ज्यादा सक्रिय है या सुरखी पुलिस का मुखबिर तंत्र अन्य थानो की अपेक्षा ज्यादा सक्रिय है