छात्रा का नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद “सागर के हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय” मे हंगामा

सागर, डेस्क रिपोर्ट। सागर के डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में फाइनल ईयर की छात्रा का हिजाब पहनकर क्लास रूम में नमाज पढ़ने के मामलें में हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है। इस छात्रा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है, वही वीडियो देखने के बाद यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति बनाई है, समिति अगले 3 दिन में मामलें की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट देगी।

यह भी पढ़ें… MP : सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 43 लाख को मिलेगा लाभ, शासकीय योजना में तेजी के होंगे प्रयास

इस मामलें में बताया जा रहा है कि दमोह की एक छात्रा एजुकेशन डिपार्टमेंट से बीएड कर रही है। छात्रा कालेज हिजाब में आती है। शुक्रवार की दोपहर छात्रा क्लास रूम के अंदर नमाज पढ़ रही थी। किसी ने उसी वक़्त चुपचाप उसका वीडियो बना लिया और बाद में उसे वायरल कर दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद इस पर विरोध जताया जाने लगा लेकिन शनिवार को उस वक़्त इस वीडियो को लेकर हंगामा मच गया जब विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय पहुंचे और विरोध करते हुए नारेबाजी की। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओ ने विश्वविद्यालय में बने शंकर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और छात्रा पर कार्रवाई की मांग की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur