युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

youth-commit-suicide-in-sagar

सागर । विनोद जैन । 

सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाना में पप्पू लोधी उम्र लगभग 25 बर्ष ने खेत में एक पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों ने इस घटना में सुरखी पुलिस के एक एस आई और सिपाही पर आरोप लगाते हुए बताया कि 14  मई को पास के ही एक गांव विदवास में बालू लोधी की लाश नाला में पडी थी जिसकी गला दबाकर हत्या की गई थी बालू लोधी और पप्पू लोधी आपस में रिश्तेदार थे पप्पू लोधी और उसकी पत्नी को पुलिस बार बार पूंछतांछ के लिए थाने बुलाकर मारपीट करती थी और पैसों की मांग करती थी परिजनों ने 30 हजार रुपये दे भी दिये थे लेकिन पुलिसकर्मीयों की मांग बडती जा रही थी परिजनों के आरोप अनुसार फिर एक बडी रकम की मांग पुलिस द्वारा की गई और धमकी दी गई कि मांग पूरी न होने पर पप्पू को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया जायेगा धमकी के कारण मृतक पप्पू ने डरकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पोस्टमार्टम के बाद गुस्साये परिजन शव लेकर सुरखी थाने आ गये और कार्यवाही की मांग करने लगे स्थिति को देखने हुये पुलिसबल मौके पर बुला लिया गया SDOP समाधिया ने कार्यवाही का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार हो पाया


About Author
Avatar

Mp Breaking News