Satna News : 10 नवंबर से मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित संयुक्त पात्रता परीक्षा की शुरुआत होने वाली है। जिसके लिए सतना जिले में भी केंद्र बनाया गया है। बता दें कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। MP TET की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी।
पहली पाली में सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसलिए छात्रों को परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है।
कलेक्टर ने लगाई ड्यूटी
परीक्षा को लेकर कलेक्टर एक्टिव मोड में है। उन्होंने परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। परीक्षा के लिए अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया है। एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है।
किया निरीक्षण
बता दें कि परीक्षा 30 नवंबर को समाप्त होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा सारी व्यवस्था कर दी गई है। सेंटर में सारी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध हो, इसके लिए निरीक्षण भी किए जा चुके हैं।