Satna News : उत्तर प्रदेश की प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन किया गया है, जिसे देखते हुए देश के सभी क्षेत्र से श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। इसी बीच सतना स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं की काफी अधिक भीड़ देखने को मिली है। मुंबई हावड़ा रेल खंड पर स्थित सतना स्टेशन से एक दिन में करीब 20000 भक्तों ने प्रयागराज की यात्रा की है।
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्था करनी पड़ी है। 3000 यात्रियों के जाने के बाद भी भारी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन पर मौजूद है।
![Indian Railways](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/12/mpbreaking46201334.jpg)
चलाई गई स्पेशल ट्रेन
स्थिति को संभालने के लिए विशेष कुंभ मेला ट्रेन चलाई गई, जिसमें 7000 श्रद्धालु सवार हुए जबकि 2000 से अधिक यात्री स्टेशन पर ही रह गए, जिन्हें प्रयागराज भेजने के लिए दूसरी ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है।
लोग टिकट करवा रहे रद्द
कुंभ मेले को लेकर भीड़ इतनी ज्यादा है कि एसी कोच में कंफर्म टिकट होने के बावजूद लोग अपनी सीट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। भीड़ को देखते हुए कई लोग टिकट भी रद्द करवा रहे हैं। इस मेले में राज्य सरकार द्वारा खास व्यवस्थाएं की गई हैं।