Satna News : सतना के मैहर में श्रद्धालुओं ने मां शारदा देवी के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की। मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने मिलकर दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। बता दें कि नए साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेला परिसर को तीन जोन में बांटा गया।
सुरक्षा के लिहाज से 25 ड्यूटी पॉइंट बनाए गए, जहां 350 पुलिस जवानों को तैनात किया गया। एसपी सुधीर अग्रवाल ने मेले की सुरक्षा की खुद निगरानी की, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटित हो।
दो शिफ्ट में तैनात जवान
सुरक्षा व्यवस्था को तंदुरुस्त बनाने के लिए जवानों को दो शिफ्ट में ड्यूटी दी गई। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए हर ड्यूटी पॉइंट पर कड़ाई बरती गई। दर्शनार्थियों ने मां शारदा के आशीर्वाद से नए साल की शुरुआत की और सुख-समृद्धि की कामना की। सतना में जहां मनोरंजन और संगीत का जादू छाया रहा, वहीं मैहर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। हर जगह नए साल का स्वागत अलग अंदाज में किया गया।
लोगों ने जमकर लगाए ठूमके
रात 12 बजे से पहले ही लोगों ने काउंटडाउन शुरू कर दिया। वेस्टर्न ड्रेस-अप, रॉकिंग म्यूजिक और मनोरंजक गेम्स ने नए साल के जश्न को और भी यादगार बना दिया। होटलों और रेस्टोरेंट्स में खास पार्टियों का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने अनलिमिटेड फन का आनंद लिया। बॉलीवुड गानों का जादू छाया रहा, लोग नए और पुराने गीतों पर जमकर थिरके।