Sat, Dec 27, 2025

सतना में चोरों के हौसले बुलंद, शादी समारोह से चुराए दुल्हन के जेवर

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
सतना में चोरों के हौसले बुलंद, शादी समारोह से चुराए दुल्हन के जेवर

Satna News : मध्यप्रदेश के सतना जिले से चोरी की बड़ी घटना सामने आई है, जिससे इलाके में अफरा- तफरी मच गई। दरअसल, समीपी ग्राम मटेहना में शादी समारोह के दौरान चोरों ने बड़ा हाथ साफ किया है। बता दें चोरों ने दुल्हन के कीमती जेवर, फैशनेबल कपड़ों के साथ घर में रखे नगदी को चुरा लिया है। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला…

जयमाल के दौरान पता चला मामला

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक आनंद प्रकाश गर्ग की बेटी की शादी गुरूवार को थी। जयमाला के दौरान सब लोगों में खुशी थी लेकिन यह खुशी सनसनी में बदल गई जब उन्हें पता चला कि दुल्हन को देने के लिए लाए गए गहने- कपड़े और अन्य जरूरतों के लिए नगद चोरी हो गए हैं। इसके बाद आनन- फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

युवक से पुछताछ जारी

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने घरवालों के साथ मिलकर पूरा घर छान मारा लेकिन सबकुछ गायब था। इसी बीच एक युवक नशे की हालत में पड़ा मिला, जिससे पुछताछ शुरू कर दी गई और कुछ ही दूरी पर एक पेटी पड़ी मिली। जिसमें कपड़े तो थे, लेकिन नगदी और जेवर नहीं थे। पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले आई। फिलहाल, पुलिस उस युवक को गिरफ्त में लेकर उससे पुछताछ कर रही है।