समता मूलक समाज कल्याण विकास समिति सतना में बनेगी नंबर वन: जिला पंचायत उपाध्यक्ष

सतना।पुष्पराज सिंह। सतना के नागोद ब्लॉक ग्राम पंचायत आकोना साठी में समता मूलक उजागर समाज कल्याण विकास समिति कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष रश्मि सिंह रही। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्म श्री से समानित बाबू लाल दहिया द्वारा की गई।

ग्रामीणों के बीच समता मुलक कार्यालय का उदघाटन डॉ रश्मि सिंह ने फीता काट व फूल माला चढ़ा कर किया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर रश्मि सिंह ने बाबू लाल दहिया की नजीर पेश करते हुए समाज हित में काम करने की नसीहत दी और कहा कि जिस तरह बाबू लाल दहिया ने सरकार के पद्म श्री को ठुकरा दिया और लडाई लड़ी उसी तरह समाज में आप को काम करना है। समता मूलक वो संस्था है जो आप के और समाज के हित में काम कर रही है। डॉ रश्मि ने बताया कि समाज में ऐसे लोग भी है जो आप को हतोत्साहित कर सकते है, लेकिन पीछे नही हटना है। अपने ऊपर फेंके हुए पत्थर से ही एक स्वच्छ समाज की नींव रखना है। कार्यक्रम के अध्यक्ष बाबू लाल दहिया को इसका उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि आप को बहुत से लोगो से लडऩा पड़ेगा। चाहे सरकार के पक्ष के हो या सरकार के विपक्ष के हो परिवार के हो या समाज के हो। समता विकास समिति को बधाई देते हुए डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में जितने लोग है वो शेर है और किसी काम को करने के लिए शेरो की जरूरत पड़ती है, ढेरो की नही। शेर कार्यक्रम में मौजूद है और ढेर घर में बैठे है। उन्होंने बताया समाज निर्माण में समता मूलक उजागर समिति सतना में अव्वल होगी कही भी पीछे नही होगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News