Sat, Dec 27, 2025

Satna News: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 6 परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Satna News: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 6 परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक

Satna News : सतना के बिरसिंहपुर में देर रात आग लगने से 6 परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई, जहां वार्ड नंबर 1 में बीती रात करीब 3 बजे शॉर्ट सर्किट से एक कच्चे मकान में आग लग गई। साथ ही, उसी मकान से लगे 5 और कच्चे मकान थे। जिसके कारण देखते ही देखते आग ने सभी मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि मकान के अंदर सो रहे सभी लोग बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई।

सभापुर थाना क्षेत्र का मामला

बता दें कि मामला सभापुर थाना क्षेत्र का है। घर में रखा सामान कपड़े, कैश यहां तक की पालतू जानवरों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। यहां रहने वाले शादिक शाह, साइया पूरा, सफीक, शहाबुद्दीन, कल्लू और आमिर शाह की गृहस्थी आग में जलकर खाक हो गई। वहीं, पीड़ित परिवार ने शासन से मदद की गुहार लगाई है।

सतना से पुष्पराज सिंह बघेल की रिपोर्ट