सतना।
मध्यप्रदेश के सतना जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां टीम ने प्रभारी आरआई को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरआई पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए दोबारा रिश्वत मांग रहा था, जबकी वह 50 हजार की रिश्वत पहले ही ले चुका था।यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त द्वारा की गई है। लोकायुक्त टीम ने आरोपी आरआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
हल्का ऐरा प्रभारी आरआई राम सोमेश शर्मा ने फरियादी से पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी। शर्मा ने फरियादी से रामपुर बघेलान विश्राम गृह में पैसे लाने को कहा था। इसकी शिकायक फरियादी ने रीवा लोकायुक्त से की थी।जैसे ही फरियादी ने आरआई राम सोमेश शर्मा ने रिश्वत की रकम ली रीवा लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । बताया जा रहा है कि शर्मा , फरियादी से पहले ही 50 हजार की रिश्वत ले चुका था और फिर बीस हजार की मांग की थी और सौदा 15 हजार में तय हुआ था।जिसकी शिकायत फरियादी ने रीवा लोकायुक्त से की और फिर टीम ने योजना बनाकर आरआई को रंगेहाथों धरा।आरोपी आरआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।