सतना/पुष्पराज सिंह बघेल
देश भक्ति कर्तव्यनिष्ठा जैसी जिम्मेदारियों का दायित्व पहले उसके बाद हमारी पारिवारिक जीवन से जुड़ी जिम्मेदारियां हैं जिसे हम निर्वाहन करते हैं, ये कहना है सतना नगर निगम में पदस्थ सहायक आयुक्त वीरेंद्र तिवारी का।
इनकी शादी 4 मई को होने वाली थी, लेकिन कोरोना क्राइसिस के समय अपनी ड्यूटी से जुडी और सामाजिक जिम्मेदारियों के चलते इन्होने अपनी शादी फिलहाल के लिये टाल दी है। 13 मार्च को इंगेजमेंट होने के बाद 4 मई को विवाह की तारीख तय हुई थी, लेकिन इन्होने कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे लोगों के सहायता करना ज्यादा जरूरी समझा और नगर निगम सतना में सहायक आयुक्त जैसे जिम्मेदार पद में रहते हुए निर्णय लिया है कि जब सब इस संकट भरे समय से उबर जाएगे, उसके बाद ही वो शादी करेंगे। इस बारे में इनका कहना है कि विवाह का बंधन दो परिवारों के बीच होने वाला एक संबंध है लेकिन देश मानव सेवा सर्वोपरि है हमारे लिए है जो जिम्मेदारी हमें मिली है उसका निर्वहन हम पहले करेंगे उसके बाद हम अपने परिवारिक दायित्व के बारे में सोचेंगे।