Fri, Dec 26, 2025

भारत ने जीता 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, सतना में जश्न का माहौल, युवाओं ने मिठाइयां बांटकर मनाई खुशी

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
2 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का किताब खिलाड़ियों ने अपने नाम किया है। जिसका जश्न पूरे देश भर में मनाया गया। जिसकी धूम सतना में भी देखने को मिली।
भारत ने जीता 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, सतना में जश्न का माहौल, युवाओं ने मिठाइयां बांटकर मनाई खुशी

9 मार्च को भारत में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का किताब खिलाड़ियों ने अपने नाम किया है। जिसका जश्न पूरे देश भर में मनाया गया। जिसकी धूम सतना में भी देखने को मिली। देर रात शहर की सड़कों पर लोगों का उत्साह अलग ही था। ढोल नगाड़ों की थाप और डीजे की धुन पर लोग नाचते-गाते नजर आए।

युवा से लेकर बुजुर्ग तक भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए। आसमान में आतिशबाजी की गई, जिससे माहौल खुशनुमा और रंगीन हो गया।

युवाओं ने मिठाइयां बांटकर मनाई खुशी

बता दें कि मैच जीतने के बाद युवाओं ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। शहर के सर्किट हाउस, मेन मार्केट और स्टेशन रोड पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे, जहां बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने मैच का आनंद लिया। इस दौरान सभी ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए, बच्चों ने तिरंगा लहराया। इस दौरान कुछ बदमाशों ने एक ऑटो चालक को परेशान भी किया। वह मैच के दौरान इतनी ज्यादा उत्साहित हो गए थे कि ऑटो की छत पर चढ़कर ही नाचने लगे। मना करने पर उन्होंने ऑटो चालक के साथ अभद्रता की अब शब्द भी कहे। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने मामले को समझाबूझाकर शांत कर दिया। इसके बाद सभी शांतिपूर्वक मैच का आनंद उठाते हुए नजर आए।

ऐतिहासिक जीत

फाइनल में पहले बैटिंग न्यूजीलैंड की तरफ से की गई। इस दौरान उन्होंने 251 रन बनाएं। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए और मैच जीत लिया। पूरे देश भर में इसकी खुशियां मनाई जा रही है। क्रिकेट प्रेमियों में खासकर अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सोशल मीडिया पर भी खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं।