Tue, Dec 23, 2025

सतना के मैहर में दो माह के बच्चे को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने की आत्महत्या

Written by:Harpreet Kaur
Published:
सतना के मैहर में दो माह के बच्चे को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने की आत्महत्या

suicide of Mother and Infant Child in Satna :  सतना के मैहर में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, मैहर कस्बे के उदयपुर के एक घर में दो माह के दुधमुहे बेटे को मौत की नींद सुलाने के बाद मां ने फांसी पर झूलकर खुदकुशी कर ली, घटना से मैहर ही नही जिले में सनसनी फैल गई, पुलिस अला अफसर मौके पर पहुंची और जांच तफ्तीश में जुट गई, मौका मुआयना के दौरान घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें मृतिका किसी को खुश न रख पाने की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखते हुए माफी मांगी है, हृदय विदारक घटना की असलियत पुलिस की जांच तफ्तीश और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आ सकेगी।

 

दो माह पहले ही दिया था बेटे को जन्म 

सतना के मैहर में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना घट गई, उदयपुर मोहल्ले के एक घर में दो माह के दूधमुहें बेटे को मौत की नींद सुलाने के बाद मां रजनी कोरी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना के वक्त पति गुरु प्रसाद कोरी घर पर नहीं था वह मजदूरी करने के लिए गया था, दिनदहाड़े घटी इस घटना की भनक लगते ही जब परिजनों और मोहल्ले वालों ने खिड़की से झांका तो उनके होश उड़ गए, फौरन पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच तफ्तीश शुरू कर दी, कमरे के अंदर घटनास्थल के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें लिखा है कि मैं परिवार वालों को खुश नहीं रख सकी, परिवार वालों को दुख नहीं देना चाहती हूँ इसलिए यह कदम उठा रही है मुझे माफ कर देना, पुलिस सोसाइड नोट व उसमें लिखी बातों की गहन जांच कर रही है, जानकारी के मुताबिक डेढ़ वर्ष पहले नागौद के हर्रई निवासी रजनी कोरी की शादी मैहर के गुरु प्रसाद कोरी से हुई थी, दो माह पहले एक बेटे ने जन्म लिया था, फिर ऐसी क्या बात हुई कि रजनी ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया, वह किसे खुश नहीं रख पाई, किसे दुख नहीं देना चाहती थी, उसने ऐसा क्या किया था वह क्यों अपने पति से माफी मांग रही हैं.. गहन जांच का विषय है, मायका पक्ष के मैहर पहुंचते ही पुलिस ने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस जांच तफ्तीश जारी है ।