ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठग ने ज्वैलर्स को लगाया 25 हजार का चूना, मामला दर्ज

Amit Sengar
Published on -
fraud

Satna News : सतना जिले के उचेहरा कस्बे से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ ज्वैलर्स को एक युवक ने 25 हजार का चूना लगा दिया है। इस पूरे मामले को लेकर फरियादी ने उचेहरा पुलिस थाने में शिकायत की है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा से वीडियो फुटेज निकाल कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि यह पूरा मामला उचेहरा कस्बे का है जहाँ कस्बे में बस स्टैंड के पास मां शीतला ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप चलने वाला रामदास सोनी को एक ठग ने ₹25000 का चूना लगा दिया। उसने सोने के झुमके लिए और उनका ऑनलाइन पेमेंट करने की आड़ में ठगी कर रफ्फूचक्कर हो गया। बताया जा रहा है कि रामदास सोनी के ज्वेलरी शॉप में अक्सर उनका बेटा उमेश सोनी ही बैठता है शनिवार की दोपहर वह किसी काम से गया था लिहाजा रामदास खुद ही दुकान पर थे तभी एक युवक दुकान में आया और उसने सोने के झुमके खरीदने की इच्छा जाताई। उसने ₹25000 मूल्य के एक जोड़ी झुमके पसंद किए और ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा, रामदास ने उसके सामने क्यू आर कोड स्कैनर रख दिया। कुछ मिनट बाद उसने अपने मोबाइल की स्क्रीन पर पेमेंट हो जाने की जानकारी रामदास को दिखाई और नगर परिषद कार्यालय में कुछ काम होने की बात कह कर वह झुमके लेकर वहां से चला गया।

उसने यह भी कहा कि वह वापस भी लौटेगा रामदास ने जब पेमेंट का पता लगाने के लिए बेटे को फोन लगाया तो पता चला कि ₹1 का भी भुगतान नहीं आया काफी देर तक जब वह युवक वापस नहीं आया तब रामदास को भी समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो गए है। सीसीटीवी कैमरा से वीडियो फुटेज निकाल कर ज्वेलरी शॉप संचालक ने घटना की शिकायत उचेहरा पुलिस से की है पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

सतना से पुष्पराज सिंह बघेल की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News