Satna News : सतना जिले से बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। बता दें कि मृतका के गर्भ में जुड़वा बच्चे थे। जिसकी हालत अचानक से बिगड़ गई। जिसके कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, परिजनों का आरोप है कि महिला के इलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधन ने पैसे लिए और उसका समय पर इलाज नहीं किया।
स्टाफ ने दी मौत की जानकारी
पुलिस ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने उनसे 40 हजार रुपए जमा कराए। जिसके बाद महिला को ICU में भर्ती कर लिया और वहां किसी को भी जाने नहीं दिया गया। परिजनों के बार-बार आग्रह करने पर भी उन्हें महिला के पास नहीं जाने दिया गया। वहीं, मृतका रागिनी को रीवा मेडिकल कालेज ले जाने की बात कही गई तो स्टाफ ने उसकी मौत की जानकारी दी।
उचित कार्रवाई का आश्वासन
फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया। काफी मशक्कत के बाद सभी को शांत करवाया गया और मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।