Fri, Dec 26, 2025

सतना: रुपये के विवाद को लेकर दुकानदार पर किया जानलेवा हमला, 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
पुलिस के पहुंचते ही चारों वहां से फरार हो गए, लेकिन वीडियो के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। बता दें कि ऐसी घटनाओं से लोगों में डर का माहौल बन गया है।
सतना: रुपये के विवाद को लेकर दुकानदार पर किया जानलेवा हमला, 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Satna News : मध्य प्रदेश का सतना जिला आए दिन मीडिया में छाया रहता है, जिसका एक ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है। जब मात्र ₹50 मांगने पर विवाद हो गया और आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया। इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

इस घटना से आसपास के इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। वहींं, पुलिस ने मुखबिर तंत्रों को एक्टिव कर दिया है, ताकि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके।

पैसे देने से किया इंकार

थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि भजन लाल चौधरी की पंचर दुकान है, जहां चार युवक पंचर बनवाने आए थे। जिनकी पहचान अमन बसोर, विक्की बसोर, राजू और कीटाणु बसोर के रूप में की गई है, जिन्होंने पंचर बनवाने के बाद पैसे देने से मना कर दिया और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। जब भजनलाल ने दोबारा से मांगे, तो आरोपी ने चाकू निकाला और दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया।

आरोपियों की तलाश जारी

इस घटना से वहां स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी के हाथ को पकड़ लिया। अन्यथा, कोई भी अनहोनी हो सकती थी। साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचते ही चारों वहां से फरार हो गए, लेकिन वीडियो के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।