Fri, Dec 26, 2025

Satna News : सजायाफ्ता कैदी की जिला जेल में बिगड़ी तबियत, उपचार के दौरान मौत

Written by:Amit Sengar
Published:
Satna News : सजायाफ्ता कैदी की  जिला जेल में बिगड़ी तबियत, उपचार के दौरान मौत

Satna News : सतना क्रेंदीय जेल में कल ही भेजे गए एक कैदी की मौत हो गई, कैदी को कल आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और रात को जेल में तबियत विगड़ी और उपचार के दौरान मौत हो गई, मृतक कैदी रोहित पटेल रूम पार्टनर की हत्या का दोषी पाया गया था।

यह है मामला

कल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पतेरी में 2015 में हुई एक युवक की हत्या पर फैसला आया। फैसला में अजीवन कारावास कि सजा हुई। न्यायालय के आदेश से आरोपी को केंद्रीय जेल में शिफ्ट किया गया लेकिंन रात को कैदी रोहित पटेल की तबियत बिगड़ी और उपचार के लिए जेल प्रबंधन जिला अस्पताल लाया जहां आज कैदी की मौत हो गई।

मृतक कैदी पर पैसे के लालच में रूम पार्टनर की हत्या का आरोपी था दरअसल मृतक पार्टनर लूट की बारदात कर लूट का पैसा घर मे छुपाया था जिसे हड़पने रोहित ने उसकी हत्या कर दी थी और आरोप जो प्रमाणित हुआ । मृतक रीवा जिले के लालगांव पुलिस चौकी के गोदरी गांव का रहने वाला था मृतक के परिजन ने रोहित की मौत पर जेल प्रवंधन पर गंभीर आरोप लगा रहे। उनकी माने तो मौत बीमारी से नही बल्कि मारपीट से हुई है। हालकि इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए गए है।
सतना से पुष्पराज सिंह बघेल की रिपोर्ट