खबर का असर : एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को किया निलंबित

Amit Sengar
Published on -
20 कर्मचारी निलंबित टीकमगढ़

Satna News : एमपी ब्रेकिंग न्यूज की खबर का एक बार फिर असर हुआ हैं। सतना जिले के कोटर तहसील क्षेत्र के एक पटवारी ने फौती नामांतरण के लिए किसान से रिश्वत वसूली और कैमरे में कैद हो गया। उसकी घूसखोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया।

पढ़े पूरी खबर

यह है कार्रवाई

बता दें कि एसडीएम रामपुर बाघेलान आरएन खरे ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पटवारी रजवा बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसडीएम ने कहा कि पटवारी के इस कृत्य से प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। निलंबन अवधि में पटवारी को कोटर तहसील कार्यालय से अटैच किया गया है।

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि जिले की कोटर तहसील अंतर्गत पटवारी हलका रजरवार का पटवारी रजवा बंसल रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ है। पटवारी रजवा बंसल ने एक किसान से उसकी जमीन का फौती नामांतरण करने के लिए 18 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसान के पिता का देहांत हो गया था, लिहाजा वह जमीनों का वारिसाना उतरवाना चाहता था।

पटवारी ने जब रिश्वत में 18 हजार मांगे तो उसने पहले तो बहुत आग्रह किया, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी तो 12 हजार रुपयों का इंतजाम कर पटवारी को दे दिए। शेष 6 हजार में से 2 हजार रुपए देकर किसान ने पटवारी को भरोसा दिलाया कि शेष रकम भी कहीं से कर्ज लेकर दे देगा। हालांकि उसने रिश्वत लेते हुए पटवारी को कैमरे में कैद कर लिया। बाद में यह वीडियो वायरल हो गया।
सतना से पुष्पराज सिंह बघेल की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News