Satna News : सतना जिले के कृपालपुर इलाके में स्थित एक लकड़ी की टाल में भीषण आग लग गई। टाल में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तब मौके पर पहुंचकर 15 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
यह है मामला
बता दें कि यह घटना कोलगवां थाना थाना क्षेत्र स्थित रीवा रोड की है, यह सड़क के किनारे लकड़ी की टाल है, जहां बड़ी संख्या में लकड़ियां रखी हुई थी जिसमें अचानक आग भभक उठी, वहीं टाल के भीतर काफी मात्रा में लकड़ी थी। आग लकड़ी के जरिए तेजी से फैली और टाल को कुछ ही देर में चपेट में ले लिया।
गौरतलब है कि टाल के कर्मचारियों ने अग्निरोधी सिलेंडरों के जरिए आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस दौरान बोरिंग से भी पानी डाला गया। उधर, सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके और घंटों चली मशक्कत और करीब दर्जन भर दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग से लाखों की लकड़ी जलकर खाक हो गई। लेकिन अभी आग लगने की वजह सामने नहीं आई है, जाँच के बाद साफतौर पर यह पता लगेगा कि यह आग कैसे लगी।
सतना से पुष्पराज सिंह बघेल की रिपोर्ट