Satna Accident News : मध्यप्रदेश में वाहनों की रफ़्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे है अब सतना जिले में एक सड़क हादसे में ऑटो सवार की मौत हो गई। जबकि, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
यह है मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, शहर में मैहर-अमरपाटन की तरफ जाने वाले मार्ग पर उंचवा टोला के पास क्रेन ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक लकी और ऑटो सवार द्वारिका नामक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को आनन फानन के जिला अस्पताल लाया गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने द्वारिका को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि समीपी ग्राम दिनपुरा निवासी द्वारिका सतना से सीमेंट समेत घर बनाने की निर्माण सामग्री लेकर ऑटो नंबर MP 19 R 4233 से वापस अपने गांव दिनपुरा जा रहा था। उंचवा टोला के पास क्रेन वाहन के चालक ने बाजू से उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो चालक और सवार दोनो ऑटो तथा उस पर लदी सामग्री के नीचे दब कर बुरी तरह जख्मी हो गए। वहां से गुजरने वालों और स्थानीय लोगो ने मदद कर उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। ऑटो को टक्कर मारने वाला क्रेन वाहन शानू क्रेन सर्विस का बताया जाता है।