Satna News : मध्य प्रदेश का सतना जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी, डकैती के मामले सामने आते हैं, तो कभी अन्य प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए दिन-प्रतिदिन चुनौती बनती जा रही है। इस काम करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियानें चलाई जाती है, जिनमें उन्हें सफलता भी हाथ लगती है। इसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है।
दरअसल, पुलिस ने नशीली दावों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। साथ ही मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर से मिली सूचना
घटना जसो थाना क्षेत्र का है, जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अमानगंज क्षेत्र से एक कार में कफ सिरप की खेप लाई जा रही है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी रोहित यादव के नेतृत्व में फतेहपुर मेन रोड पर घेराबंदी कर कार की तलाशी ली गई। इस दौरान 8 बॉक्स प्राप्त किए गए, जिसमें 960 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद हुई। साथ ही मौके से दो आरोपियों का गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान दीपक अहिरवार और अर्जुन प्रसाद अहिरवार के रूप में की गई है।
पूछताछ जारी
आरोपियों से पूछताछ करने पर दावों के संबंध में कोई भी वैध डॉक्यूमेंट नहीं पेश किया गया। जिस कारण सामान जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और मध्य प्रदेश ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टीम द्वारा कार, कफ सिरप, नगद, मोबाइल और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड बरामद किया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 7 लाख रुपए है। फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।