Satna News : मध्य प्रदेश के सतना जिले में नशे का कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है। शहरी क्षेत्र में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती थी, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र से भी ऐसी खबरों ने तहलका मचा रखा है। पुलिस द्वारा बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जाती है। इसके बावजूद, तस्कर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। इसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है, जब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मवेशियों से लोड वाहन जब्त कर लिया है। साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर टोल प्लाजा का है। जब मवेशियों को लोड करके मिनी ट्रक से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। इस घटना के बाद से चेकिंग अभियान तेज और कड़ी कर दी गई है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मिनी ट्रक में ठूस कर लोड किया गया है और सतना के रास्ते यूपी ले जाया जा रहा है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और टोल प्लाजा पर तलाशी तेज कर दी गई। इस दौरान ट्रक संख्या UP90 AT 6445 की तलाशी के दौरान 24 नग भैंस और 9 नग पड़वा समेत 33 मवेशी लोड पाए गए।
टीआई ने दी जानकारी
थाना प्रभारी अजय अहिरवार ने बताया कि आरोपियों की पहचान 42 वर्षीय ट्रक ड्राइवर कमलेश रैदास निवासी पनगरा थाना नरैनी जिला बांदा युपी, 36 वर्षीय नरेश कुमार प्रजापति निवासी बांधा पुरवा थाना कोतवाली नगर बांदा युपी और 22 वर्षीय शाहरुख खान निवासी टीकर थाना बिजयराघवगढ जिला कटनी के रुप में की गई है। फिलहाल, तीनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पूछताछ के दौरान तीनों वैधानिक दस्तावेज दिखाने में असर्मथ रहे हैं।