Sun, Dec 28, 2025

सतना : जमानत पर छूटे आरोपी ने महिला को अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाया, एसपी को नोटिस जारी

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
सतना : जमानत पर छूटे आरोपी ने महिला को अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाया, एसपी को नोटिस जारी

सतना, डेस्क रिपोर्ट। सतना जिले के मैहर के खैरागांव में बीते रविवार को मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां घर में अकेली एक महिला को आरोपियों ने अर्द्धनग्न कर गांव भर में घुमाया। इस दौरान किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। किसी ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी गंभीर हालत को देखते हुये उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें…. पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

बीते गुरूवार को काशीराम साहू के घर में चोरी हुयी थी। काशीराम की पत्नी उर्मिला ने गांव के ही ऋषिराज पटेल पर चोरी का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी ऋषिराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जमानत पर रिहा होने के बाद शनिवार को गांव पहुंचते ही ऋषिराज साथियों के साथ उर्मिला के घर पहुंचा, उर्मिला अकेली थी। आरोपियों ने दरवाजा तोड़ा और घर के अंदर घुस गये। पीड़िता की मानें तो उसके साथ घर में जमकर मारपीट की गयी। मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सतना से जांच कराकर तीन सप्ताह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है।