Thu, Dec 25, 2025

सतना : वेयरहाउस में काम कर रहे मजदूर 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आए, दो की मौत

Written by:Harpreet Kaur
Published:
सतना : वेयरहाउस में काम कर रहे मजदूर 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आए, दो की मौत

सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद में पतवारा ग्राम में दो मजदूरों की करेंट लगने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि वेयरहाउस में काम करते समय दो मजदूर 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गए। लाइन की चपेट में आते ही मजदूरों के प्राण पखेरू उड़ गए, इससे उनकी मौत हो गई।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नागौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचवारा ग्राम में वेयरहाउस में काम करते वक्त कमलेश साहू और मुन्ना द्विवेदी अचानक 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गए। दोनों बुरी तरह करंट से झुलस गए। यह दोनों मजदूर निर्माणाधीन वेयरहाउस में रखी लोहे की सीढ़ी हटा रहे थे। तभी लाइन की चपेट में आ गए, लाइन की चपेट में आते ही दोनों मजदूर झुलस गए, घटना के बाद हड़कंप मच गया, मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए नागौद अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान मुन्ना द्विवेदी की मौत हो गई। कमलेश साहू को गंभीर हालत में सतना जिला चिकित्सालय लाया गया, जहा उसकी भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नागौद पुलिस घटना जांच कर रही है।