सतना में फिर घोटाला, अब बोरियों में धान की जगह मिट्टी, पत्थर, कंकड़

Published on -

Satna – Soil, Stones, Pebbles Instead of Paddy in Sacks : मध्यप्रदेश  के सतना धान खरीदी में गड़बड़झाला कोई नई बात नही है, लेकिन बोरियों में धान की जगह मिट्टी पत्थर कंकड़ और भारी वजन की भीगी धान इतनी तादात में खरीदी का घोटाला पहली बार सामने आया है, शिवराजपुर धान खरीदी केंद्र के स्व-सहायता समूह द्वारा धान खरीदी की गई है, 35, 36 और 37 किलो वजन की धान की बोरियों में आधा किलो तक के पत्थर मिट्टी कंकड़ और भीगी हुई धान खरीद ली गई, नागौद के कतकोन वेयरहाउस जब धान भंडारण के लिये लाया गया तो बात नही बनी और सर्वेयर ने बोरियों की जांच करके घोटाले की पोल खोलकर रख दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, सूचना मिलते ही जिम्मेदार जिला प्रशासन के कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, जांच तफ्तीश के बाद घोर लापरवाही पाते हुए मौके पर ही प्रकरण बना लिया और आगे कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है।

 

शिवराजपुर के वैष्णव स्वसहायता समूह बंडी ई-उपार्जन धान केंद्र का शर्मसार करने वाला घोटाला

सतना जिले में धान खरीदी को लेकर नित नए घोटाले और लापरवाही या सामने आ रही हैं जिले के धोबहट फर्जी धान खरीदी केंद्र का मामला अभी ठंडा होने नहीं पाया कि शिवराजपुर के वैष्णव स्वसहायता समूह बंडी ई-उपार्जन धान केंद्र का शर्मसार करने वाला घोटाला सामने आ गया, दरअसल शिवराजपुर के बंडी ई उपार्जन ध्यान केंद्र में वैष्णो सहायता समूह द्वारा धान की खरीदी की जा रही थी, जहां धान की जगह मिट्टी पत्थर और कई किलो कम भराव की बोरियां खरीदकर नागौद के कतकोन वेयरहाउस जमा कराई जा रही थी, वैष्णों देवी स्वसहायता समूह बंडी द्वारा धान जमा करने के लिये TC No.- 78, 79 व 80 के जरिये शिव वेयरहाउस कतकोन नागौद में ट्रक भेजा गया था।

घाटा पूरा करने के नाम पर पत्थर मिट्टी रेता कंकड़ मिलाकर भंडारण किया जा रहा 

शिवराजपुर में वैष्णों स्व सहायता के द्वारा धान खरीदी की जा रही है, बंडी का यह समूह ठेके पर चल रहा है, समूह और ठेकेदारों के द्वारा किसानों से शुद्ध धान लेने के बाद अपने खातों में दर्ज करा ली गई, अब घाटा पूरा करने के नाम पर पत्थर मिट्टी रेता कंकड़ मिलाकर भंडारण कराने का प्रयास किया जा रहा है, खरीदी केन्द्र वैष्णो स्व सहायता समूह बण्डी खरीदी कोड-59012138 है, जिसकी अध्यक्ष सुषमा लोनिया हैं और सचिव सोना बाई दहायत हैं, जो कि ग्राम पंचायत बण्डी की वर्तमान सरपंच भी हैं, इनके नाम पर योगेश पाण्डेय और त्रिभुवन पाण्डेय धान खरीदी कर रहे है, घोटाले की सेटिंग न होने पर जब सर्वेयर द्वारा धान की बोरियों को परखी से चेक किया गया तो पोल खुल गई, धान बोरियों की चैकिंग के दौरान बनाया गया वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो जिला प्रशासन के नींद टूट गई, फौरन कई विभागों के अधिकारियों को मौके पर भेजा और कार्रवाई की गई, जानकारी के मुताबिक ट्रक में भेजी गई 394 धान की बोरियों में 206 बोरियों में पत्थर रेता कंकड़ मिट्टी और कम वजन की पाई गई है, मौके पर अभी कार्रवाई अभी जारी है ।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News